एटा, जून 10 -- गांव धरौली के पास मंगलवार शाम को दो बाइक आपस में भिड़ गई। बाइकसवार युवक की मौत हो गई। दूसरी तरफ बाइक पर सवार भाई-बहन, बच्ची घायल हो गई। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। थाना राजा का रामपुर के गांव इमादपुर निवासी इन्द्रेश (24) पुत्र गंगाचरण एक कंपनी में सेल्समैन थे और काम करने के बाद मंगलवार की देर शाम बाइक से गांव लौट रहे थे तो वही दूसरी तरफ अनुभव पांडेय निवासी वरना थाना जैथरा बहन शालिनी निवासी जनियापुर थाना कायमगंज फर्रूखाबाद, भांजी गार्गी, उर्मिला को साथ लेकर बाइक से घर आ रहे थे। थाना जैथरा के गांव धरौली के पास पहुंचे। वही पर दोनों बाइक की आपस में भिडंत हो गई। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। चिकित्सक ने इन्द्रेश को मृत घोषित कर दिया। घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर...