नई दिल्ली, जनवरी 25 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। लंबी दूरी वाले दो बड़े एक्सप्रेस-वे पर जल्द ही ड्राइवरों के लिए रोड साइड में सुविधाएं मिलेंगी। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस का कहना है कि लंबे समय से की जा रही इस मांग पर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने आश्वासन दिया है। इसकी शुरुआत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे और दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे से हो सकती है। ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीश सभरवाल का कहना है कि एक्सप्रेस-वे पर लंबी दूरी की यात्रा करने वाले ड्राइवरों को वाहन बीच रास्ते में रोकने की अनुमति नहीं होती। ऐसे में शौचालय, आराम करने और खाना बनाने के लिए उन्हें जगह नहीं मिलती। इसको लेकर यूनियन ने परिवहन मंत्रालय से एक्सप्रेस-वे पर बीच-बीच में रोड साइड सुविधाएं विकसित कराए जाने की मांग की थी। ...