हापुड़, अक्टूबर 30 -- अपने पति की मृत्यु के बाद अपने दो बच्चों के भविष्य बनाने के लिए जिस महिला ने एक विदुर से शादी की थी। अब वही पति और उसका परिवार उसका उत्पीड़न कर रहा है। पीड़िता पर मायके पक्ष से चार लाख रुपये लाने का दवाब बना रहा है। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने बच्चों को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। किसी प्रकार महिला ने विरोध किया तो उसके दिवंगत पति के बीमा के पैसे पीड़िता के खाते से निकलवा लिए। बाद में उसके सौतेले पुत्र ने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। आरोपियों ने महिला के रुपये और सोने-चांदी के आभूषण भी हड़प लिए। अब पीड़िता ने एसपी के आदेश पर कोतवाली पिलखुवा में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी को दिए शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि 27 जून 2023 को उसकी शादी मोहल्ला किशनगंज निवासी दिनेश कुमार के साथ हुई थी। उसके पहले पति ...