हल्द्वानी, दिसम्बर 28 -- हल्द्वानी। काठगोदाम थाना क्षेत्र से एक महिला अपने दो बच्चों संग लापता हो गई। काफी दिनों से ढूंढखोज कर रहे पति को जब सुराग नहीं मिला तो उसने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई है। बागजाला निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर कहा कि उसकी 26 वर्षीय पत्नी चार दिसंबर को अपने तीन और डेढ़ साल के बेटों को लेकर कहीं चली गई। काफी खोजबीन के बाद भी उनका सुराग नहीं लग सका है। पीड़ित पति ने पत्नी और बच्चों को पुलिस से खोजने की अपील की है। एसओ विमल मिश्रा ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...