भागलपुर, जनवरी 23 -- नवगछिया। निज संवाददाता इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के सुद्दन टोला मध्य विद्यालय में दो बच्चों के बीच हुई मारपीट में दोनों ही परिवार के बड़े लोग आपस में भिड़ गए। दोनों पक्ष में लाठी-डंडे चले। जिसमें कई लोग घायल हो गये। दो लोगों को इस्माईलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद भागलपुर रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दिलीप मंडल एवं उधो मंडल के बच्चों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई। मारपीट में विराट मंडल एवं हिमांशु कुमार गंभीर रूप से घायल हैं। दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया गया है। दिलीप मंडल एवं उधो मंडल की पत्नी मंजू देवी ने इस्माईलपुर थाने में आवेदन दिया है। इस्माईलपुर थानाध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि बच्चों के बीच में मारपीट हुई है। कुछ बच्चे घायल हैं जिनका इलाज चल रहा है। मामले की जांच की जा रही...