फिरोजाबाद, अगस्त 27 -- थाना रसूलपुर स्थित बोर्डिंग स्कूल से दो बच्चे बिना बताए निकल गए। उन्हें स्कूल प्रशासन ने आसफाबाद पर बरामद कर लिया। वह बच्चों को स्कूल कार में वापस ला रहे थे। लोगों ने समझा बच्चों को अगवा कर ले जा रहे है। उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे सनसनी फैल गई। बाद में प्रधानाचार्य बच्चों को लेकर थाने पहुंचे। तब मामला शांत हुआ। थाना मटसेना क्षेत्र स्थित एसडीआरएस आवासीय स्कूल से बुधवार को अंकित 9 वर्ष पुत्र होरीलाल निवासी चमरपुरा डौकी जनपद आगरा तथा लवकुश 7 वर्ष पुत्र राजू यादव निवासी मड़वा थाना नगला खंगर बिना किसी को बताए जंगले की ईंट उखाड़ कर स्कूल से बाहर निकल गए। पता चलते ही स्कूल प्रशासन ने उनकी तलाश की। दोनों बच्चे रसूलपुर पर मिल गए। कालेज के लोगों ने दोनों बच्चों को कार में बिठा लिया। बच्चे चिल्लाने लगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...