सहारनपुर, अगस्त 20 -- देवबंद सीएचसी में महिलाओं की नसबंदी के लिए लगए गए मेगा शिविर में 115 महिलाओं की नसबंदी हुई। शिविर में महिलाओं को प्रजनन संबंधी जानकारी देने के साथ ही समय समय पर अपनी जांच कराते रहने की सलाह दी गई। सीएचसी में शिविर का उद्घाटन सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने किया। उन्होंने कहा कि दो बच्चों के अंतराल पर नसबंदी कराई जा सकती है। उन्होंने महिलाओं को नसबंदी के बाद पोषक तत्वों का सेवन करने के लिए प्रेरित किया। सीएचसी सुपरीटेंडेंट डा. रियंका चौधरी ने बताया कि नसबंदी कराने के लिए 146 महिलाओं ने पंजीकरण कराया था। लेकिन शिविर में पहुंची 115 महिलाओं ने नसबंदी कराई। उन्होंने बताया कि यह शिविर पूरे जनपद में अब तक का सर्वाधिक महिला नसबंदी कराने वाला शिविर रहा है। बताया कि महिला नसबंदी हेतु प्रत्येक लाभार्थी को दो हजार और प्रत्येक आशा को 3...