हजारीबाग, जून 14 -- इचाक प्रतिनिधि इचाक थाना क्षेत्र के लुंदरू गांव,टोला बक्सीडीह निवासी दो बच्चों की मां ने जहर खा कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।संगीता कुमारी उम्र 30 वर्ष के पति शंकर प्रसाद गुजरात में मजदूरी करता है। जो घटना के दिन घर पर नहीं था।मृतक के दो पुत्र आनंद कुमार 12 वर्ष और पीयूष कुमार सात वर्ष मां की मौत से स्तब्ध है।जबकि सास पुनिया देवी और ससुर गणेश महतो घटना के बाद से फरार है। संगीता के मायके वालों ने संगीता की सास पूनिया देवी समेत ससुराल के अन्य लोगों पर साजिश के तहत जहर देकर बेटी को मारने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना मिलने पर इचाक पुलिस की गश्ती दल ने बक्सीडीह टोला पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और शवपरीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इधर घटना की सूचना मिलने पर मृतिका संगीता के पति शं...