मुंगेर, जून 12 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थानाक्षेत्र के एक गांव से एक दो बच्चे की मां के प्रेमी संग फरार होने का मामला सामने आया है। महिला के मायके वालों ने पुत्री के अपहरण को लेकर तारापुर थाना में आवेदन दिया है। थाना को दिये आवेदन में महिला की मां ने बताया है कि 8 जून शाम उनकी पुत्री दो बच्चे को घर में छोड़कर हाट से सामान खरीदने निकली थी,लेकिन वह वापस घर नहीं लौटी। उसकी मोबाइल की जांच किया तो एक नंबर पर बात करने का पता चला। वह नंबर भागलपुर जिला के शाहकुंड थानाक्षेत्र के किता गांव निवासी राजेन्द्र शर्मा का पुत्र प्रवीण कुमार का था। मां का आरोप है कि उनकी पुत्री किता गांव गई थी,जहां से प्रवीण उसे अपने साथ बूढ़ानाथ ले गया। परिजन का आरोप है कि प्रवीण ने उनकी पुत्री का अपहरण कर कहीं छिपा रखा है। मां ने पुत्री की सकुशल बरामदगी की मांग क...