बदायूं, अक्टूबर 11 -- जिला कारागार बदायूं में बंदी के दौरान दो बंदियों की तबीयत खराब हो गई। इसके बाद दोनों बंदियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। एक की जिला पुरुष अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई तो दूसरे बंदी की मौत बरेली के एसएन मेडिकल कालेज में हो गई। दोनों की मौत पर डीएम अवनीश कुमार ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिये हैं। मजिस्ट्रेरियल जांच को सिटी मजिस्ट्रेट को नामित किया गया है। शुक्रवार को नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार पाल ने दो आदेश जारी किया है। जिसमें पहले आदेश के अनुसार 21 सिंतबर को जिला पुरुष अस्पताल में जिला कारागार के विचाराधीन बंद नदीम पुत्र नसीम निवासी राशिद अली गेट नबंर 3/4 गौरी पट्टी हाजी कालोनी लोनी स्थित जिला गाजियाबाद की मौत हो गई थी। नदीम की मौत को लेकर जिला मजिस्ट्रेट ने मजिस्ट्रेरियल जांच के आदेश किया है। जिसमें ...