अलीगढ़, दिसम्बर 18 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। यूपी बोर्ड परीक्षा 18 फरवरी से होने जा रही है। बोर्ड परीक्षा से पहले प्रैक्टिकल परीक्षा की डेट जारी कर दी गई है। पूरे प्रदेश में प्रैक्टिकल परीक्षा दो चरणों में कराई जाएगी। अलीगढ़ में प्रैक्टिकल परीक्षा दूसरे चरण में होगी। अलीगढ़ जनपद में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 10वीं 51480 छात्र छात्राएं, 12वीं 49146 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बोर्ड परीक्षा से प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख जारी कर दी गई है। अलीगढ़ जनपद में प्रैक्टिकल परीक्षा दो फरवरी से नौ फरवरी तक आयोजित होगी। सभी परीक्षाओं की सीसीटीवी की निगरानी समेत रिकॉर्डिंग भी होगी। परीक्षा केंद्रों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि प्री- बोर्ड की परीक्षाएं जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित होंगी। इसके अलावा बोर्ड से सेंटर निर...