गाजीपुर, जनवरी 13 -- खानपुर (गाजीपुर)। मकर संक्रांति का पर्व गुरुवार 15 जनवरी को मनाया जाएगा। इसी के साथ मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाएगी। हालांकि विवाह की शहनाई दो फरवरी से बजेगी। व्यापारी और विवाह से जुड़े लोग लंबे समय से खरमास समाप्त होने का इंतजार कर रहे हैं। इस वर्ष फरवरी से दिसंबर तक कुल 63 विवाह मुहूर्त हैं, जिससे शादी-विवाह को लेकर बाजार में खासा उत्साह है। पंडित प्रदीप पाण्डेय के अनुसार 14 जनवरी की रात 9.39 बजे सूर्य मकर राशि में प्रवेश करेंगे। शास्त्रों के अनुसार यदि संक्रांति रात में पड़ती है तो उसका पुण्यफल अगले दिन मिलता है, इसलिए 15 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई जाएगी। इस दिन स्नान, दान और पुण्य का विशेष महत्व है। लोग गंगा स्नान कर खिचड़ी का दान करेंगे। 15 जनवरी से मुंडन, गृहप्रवेश, विद्यारंभ, अन्नप्राशन जैसे मांगलिक कार्य श...