मऊ, जुलाई 16 -- मधुबन। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत पंजीकृत क्षेत्र के तिनहरी और भिषहा के दो प्रशिक्षण संस्थानों पर फर्जी उपस्थिति दर्ज कर धोखाधड़ी और सरकारी धन के दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के स्टेट एंगेजमेंट कोऑर्डिनेटर दीपक चतुर्वेदी थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर के अनुसार थाना क्षेत्र के तिनहरी स्थित रामयादी यादव शिक्षण प्रशिक्षण एवं जनकल्याण ट्रस्ट और भिषहा बनपोखरा स्थित बाबू राम प्राइवेट आईटीआई पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत पंजीकृत ट्रेनिंग पार्टनर और ट्रेनिंग सेंटर के रूप में कार्यरत हैं। बीते 27 जनवरी 2025 को भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय द्वारा दोनों संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। जांच के दौरान यह पाया गया कि बाबू राम प...