गोरखपुर, जून 11 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम सदन की 13वीं बैठक मंगलवार को मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें पूर्व पार्षद कलावती देवी और पूर्व मनोनित पार्षद लक्ष्मण नारंग के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित कर श्रद्धांजलि दी गई। सदन हॉल में दोपहर दो बजे शुरू हुई बैठक में मेयर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव की ओर से यह प्रस्ताव लाया गया। कृष्णा नगर वार्ड की पूर्व पार्षद कलावती देवी का 15 मई और पूर्व मनोनित पार्षद लक्ष्मण नारंग का 23 मई को निधन हो गया था। शोक प्रस्ताव को पारित करने के बाद नगर निगम के सभी पार्षद, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद मेयर ने बैठक समाप्त करने की घोषणा की। नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक आज नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को सिविल लाइंस स्थित जोनल...