हापुड़, अक्टूबर 4 -- मुरादाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार बस जब अनियंत्रित होकर गंगा नदी के दोनों पुलों के बीच हवा में लटक गई, तो इसके कारण पुल पर अफरातफरी मच गई और लंबा जाम लग गया। बस फंसने से ब्रजघाट से लेकर अमरोहा के काकाठेर तक वाहनों की कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि जैसे ही बस फंसी, लोग सड़क किनारे इकट्ठा होने लगे और वाहन चालक परेशान नजर आए। इस दौरान बस में सवार यात्रियों में भी डर और हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने जाम को खुलवाने के लिए मार्ग को नियंत्रित किया और आसपास के वाहनों को जाम से निकालकर आगे की तरफ रवाना किया। क्रेन और अन्य साधनों की मदद से बस को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इंस्पेक्टर मनोज बालियान ने बताया कि बस चाल...