संतकबीरनगर, दिसम्बर 14 -- संकबीरनगर, शोभित कुमार पांडेय। पुलिस वेलफेयर की दिशा में एसपी संदीप कुमार मीना का प्रयास रंग लाने लगा है। जनपद के दक्षिणांचल में थाना धनघटा क्षेत्र में संचालित दो पुलिस चौकियों का खुद का हाईटेक भवन होगा। यहां पुलिस कर्मियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए डीएम ने जिला खनिज निधि से 92.65 लाख रुपये दिया है। जल्द ही दोनों पुलिस चौकियों के भवन का निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा। इससे पुलिस कर्मियों की दुश्वारियां दूर होंगी। जनपद का थाना धनघटा कई जनपदों की सीमा को छूता है। पूरब में गोरखपुर, पश्चिम में बस्ती और दक्षिण में अंबेडकरनगर जनपद से जुड़ा है। 326 गांव वाले थाना धनघटा थाना की भौगोलिक स्थिति भी कुछ अलग ही है। घाघरा और कुआनों नदी के बीच में यह क्षेत्र स्थित है। आपराधिक दृष्टिकोण से भी थाना धनघटा अति संवेदनशील है। ...