प्रयागराज, दिसम्बर 28 -- झूंसी। मध्य भारत में अनुसंधान और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परमाणु ऊर्जा विभाग के अधीन हरिश चंद्र अनुसंधान संस्थान की ओर से रविवार को एचआरआई प्रतिभा खोज परीक्षा का आयोजन किया गया। झूंसी स्थित एमपी बिरला शिक्षा भवन में आयोजित यह परीक्षा दो पालियों में हुई। प्रथम पाली में कक्षा 9 और 10 के कुल 255 पंजीकृत विद्यार्थियों में से 186 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में कक्षा 11 और 12 के 262 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 181 शामिल हुए। कुल मिलाकर, प्रयागराज और आसपास के विभिन्न स्कूलों के 367 छात्र-छात्राओं ने अपनी तार्किक और वैज्ञानिक क्षमता का प्रदर्शन किया। वैज्ञानिक डॉ. देवराज रक्षित ने बताया कि एचआरआई की यह पहल छात्रों को शोध के प्रति प्रेरित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करती है।

ह...