मुंगेर, सितम्बर 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत लाल दरवाजा यादव सेवा सदन रोड में आपसी विवाद को लेकर दो पक्ष के बीच जमकर मारपीट हुई। थाना में मारपीट की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद दोनों पक्ष से 5 लोगों को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया गया। कोतवाली थानाध्यक्ष राजीव तिवारी ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों पक्ष से शंकर यादव और विशाल कुमार ने कोतवाली थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया। शिकायत के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों पक्ष से 5 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार होने वालों में एक पक्ष से गौरी और सोनू कुमार तथा दूसरे पक्ष से विशाल, प्रियांशू राज और दीवाली यादव शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...