प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई। दोनों पक्ष से नौ लोग घायल हो गए। दो की हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। कंधई थाना क्षेत्र के चक मझानीपुर निवासी अबरार और इकराम के बीच जमीन को लेकर काफी समय से विवाद है। इसी बात को लेकर बुधवार की सुबह 11 बजे दोनों पक्ष में कहासुनी के दौरान लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर से एक-दूसरे पर हमला कर दिया। दोनों पक्ष का आरोप है कि बाहरी लोगों को बुलाकर अवैध असलहे से फायरिंग करके जान से मारने का प्रयास किया गया। मारपीट में एक पक्ष से इबरार, मोहम्मद यूनुस, आबिदा बेगम, आठ वर्षीय अयान, मोहम्मद अशरफ, दूसरे पक्ष के 12 वर्षीय शमा परवीन, अजमल, एनुअल हसन, इकराम अली गंभीर रूप से घायल हो गए। इबरार व मोहम्मद यूनुस की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर क...