अलीगढ़, जनवरी 17 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। बन्नादेवी थाना क्षेत्र के कठपुला के पास गुरुवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्षों के पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं,पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगी है। बता दें कि कठपुला पर गुरुवार को मकर संक्राति पर लोग खिचड़ी बांटने गए थे। तभी खिचड़ी खाने को लेकर नशेड़ियों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए थे। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले थे। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी मुंतजिर पुत्र शमशुल,मो.दानिश पुत्र शमशुल निवासी नगला पटवारी,मो.शाहरूख पुत्र कलीम निवासी केला नगर,मो.सदम पुत्र विलाल निवासी मोहल्ला नई बस्ती और ...