अलीगढ़, अगस्त 26 -- दादों, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव अजवानठेर के मजरा नगला रोशन अकुशी में सोमवार को रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट के साथ पथराव हो गया, जिसमें दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायल को छर्रा सीएचसी भेजा, जहां से डाक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया। गांव नगला रोशन अकुसी निवासी सतीशचन्द्र पुत्र गिरन्दसिंह ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए बताया कि टैक्टर की जुताई के तीन साल पहले गांव के ही सुरेश चन्द्र पुत्र कल्लू सिंह पर 20 हजार रुपये थे। बार-बार मांगने पर भी रुपये नहीं देर रहा था। इसको लेकर कुछ दिन पूर्व भी कहासुनी हुई थी। इसकी सूचना जिरौली चौकी पर दी गई थी। सोमवार को सुबह करीब 9 बजे वह अपने भाई दिनेश उर्फ बंटू के साथ धान की फसल में टैक्टर से दवा लगाने जा रहे थे। जैसे ही रास्ते में सुरेश...