बरेली, दिसम्बर 22 -- शीशगढ़, संवाददाता। गांव धर्मपुरा निवासी भूरा ने पुलिस को बताया रविवार की दोपहर गांव के कुछ लोग उसके घर में धारदार हथियार लेकर घुस गए। उनके परिवार के मोनिश,अमरू, एवं भोली पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित भूरा की तहरीर पर पुलिस ने तासीम, यूसुफ, दानिश,बाबू,के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दूसरे पक्ष की नूरबी ने पुलिस को बताया कि रंजिश में कुछ लोग उन्हें गाली दे रहे थे। विरोध करने पर आरोपी घर में घुस आए। उन्हें, उनकी बेटी और देवर के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। महिला की तहरीर पर पुलिस ने भूरा,मोनिश,अनस सहित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...