बस्ती, दिसम्बर 27 -- सल्टौआ। सोनहा थानाक्षेत्र के बनरही जंगल गांव के कोंहारडीह टोला में घरेलू रंजिश को लेकर दो पक्षों में गुरुवार को जमकर मारपीट हुई। जिसमें एक पक्ष के दो लोग घायल हो गए। गांव निवासिनी अनीता प्रजापति ने सोनहा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते गुरुवार की शाम पांच बजे घरेलू बात को लेकर गांव के ही विपक्षी जवाहिर ने मुझे व मेरे पिता रामकुबेर को लाठी डंडे से मार-पीट कर घायल कर दिया। थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर पर केस दर्ज कर घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...