बिजनौर, अक्टूबर 22 -- यूपी के बिजनौर में कोतवाली शहर के दारानगर गंज इलाके में मंगलवार रात दो पक्षों में शराब पीकर कहासुनी के बाद जमकर पथराव हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आधा दर्जन युवकों को हिरासत में लिया। आरोप है कि इस दौरान पुलिसकर्मियों ने महिलाओं से मारपीट और अभद्रता की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिसकर्मी महिलाओं को बाल पकड़कर खींचते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। शहर कोतवाली के गांव दारानगर गंज में मंगलवार रात अंबेडकर धर्मशाला के पास एक ही बिरादरी के मनोज और कुलदीप शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर उनमें कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। कुछ ही देर में दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्काल ...