मुंगेर, दिसम्बर 31 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद के मुलुकटांड में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना को लेकर हवेली खड़गपुर थाना में 13 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। वही दोनों पक्ष से 6 व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर 13 व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है। जिसमें प्रथम पक्ष की ओर से बद्री मंडल ने अपने आवेदन में बताया है कि मुन्ना मंडल का पुत्र सूरज मंडल शराब पीकर गाली गलौच कर रहा था। जब मैंने मना किया तो उसके परिवार की उषा देवी, काजल देवी, सूरज मंडल, गोविंद मंडल, मिथुन मंडल तथा मुन्नी देवी सभी ने मिलकर मुझे ...