कटिहार, जनवरी 23 -- कटिहार, एक संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के न्यू मार्केट में एक सांढ़ को मारने पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों युवकों ने एक दूसरे को मारपीट करने लगा। इससे दोनों पक्षों के चार लोग चोटिल हो गये। घटना की सूचना पर नगर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर दोनों पक्षों को समझा बुझा का मामला को शांत करवाया। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस जब घटना स्थल पर पहुंची तो दोनों पक्ष ने एक दूसरे से समझौता कर लिया। उन्होंने बताया कि किसी भी पक्ष से आवेदन दिया जाता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...