बक्सर, दिसम्बर 16 -- पेज तीन के लिए -- कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। स्थानीय थाना क्षेत्र के अरक गांव में सोमवार को दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इस दौरान कहासुनी के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर लाठियां चलीं, जिसमें दोनों ओर के कई लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मारपीट की इस घटना को लेकर दोनों पक्षों की ओर से कृष्णाब्रह्म थाना में एक-दूसरे के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से जख्मी राम अवतार सिंह के बयान पर सत्यपाल सिंह, सत्यदेव सिंह, सीडु सिंह समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जख्मी राघवेंद्र प्रताप सिंह के बयान पर सूरज सिंह, रितेश सिंह, सत्येंद्र सिंह समेत कुल छह लोगों को नामजद किया...