आरा, जनवरी 28 -- सहार, संवाद सूत्र। चौरी थाना क्षेत्र के धनछुहां गांव में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट की घटना सामने आई है। इसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार धनछुहां निवासी गणेश रजक के पुत्र विकास कुमार और विश्वनाथ सिंह के पुत्र विजय सिंह के बीच आपसी कहासुनी के दौरान विवाद बढ़ गया, जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। इस घटना में गणेश रजक के सिर में गंभीर चोटें आई हैं। घटना के बाद विकास कुमार की ओर से विजय सिंह सहित चार लोगों के खिलाफ चौरी थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है। मामले की पुष्टि चौरी थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने की है। पुलिस की ओर से आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...