पूर्णिया, अगस्त 27 -- मीरगंज, एक संवाददाता। मीरगंज थानाक्षेत्र में सोमवार की शाम को बहेलिया स्थान चौराहे पर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस घटना में दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है जिसे इलाज के लिए पूर्णिया भेजा गया लेकिन गंभीर स्थिति के कारण भागलपुर रेफर किया गया है। पहले पक्ष के पीड़ित बड़ी बैगना निवासी महावीर कुमार ने आवेदन में बताया कि शाम करीब 5 बजे उनका भाई छोटू कुमार बहेलिया स्थान के पास मौजूद था। इसी दौरान रंगपुरा के कुछ लोग पहुंचे और उसे घेरकर मारपीट करने लगे और हथियार दिखाकर छोटू कुमार से 5 हजार रुपये भी छीन लिए गए। घटना की जानकारी मिलने पर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां करीब 30-40 की संख्या में लोग इकट्ठा थे और उनके साथ भी मारपीट की गई। इस दौरान अभिराम कु...