हाथरस, जनवरी 2 -- मुरसान। कस्बा मुरसान क्षेत्र के एक गांव में आपसी कहा सुनी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान जमकर लाठी डंडे चले। जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। लाठी डंडे चलता देख गांव में हड़कंप मच गया। मुरसान के गांव खेड़ाबराई में के रहने वाले कृष्णा नहीं बताया कि गांव की रहने वाले एक व्यक्ति से आपसी कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। कृष्णा ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह आए दिन गाली गलौज करता है। लाठी डंडे चला देख गांव की गली में हड़कंप मच गया। एक पक्ष दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर जानलेवा हमले का आरोप लगाया तो वहीं दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर लाठी डंडों से जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। घटना की जानकारी मिलते ही मुरसान पुलिस मौके पर आ गई। मुरसान पुलिस ने मारपीट के तीन आरोपियों को पकड़ लिया है।

हिंदी हिन्दुस्...