सहारनपुर, अगस्त 30 -- कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला झोटेवाला में मामूली कहासुनी में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज करते हुए हंगामा कर दिया। इतना ही नहीं, दोनों पक्षों की धारदार हथियार चले और पथराव किया गया। इससे क्षेत्र में अफरातफरी का माहौल बन गया। कई लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों के नौ घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया। दोनों पक्षों की तहरीर पर नौ आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली मंडी क्षेत्र के मोहल्ला झोटेवाला निवासी साजिद और जाहिद पक्ष के लोगों को बीच शुक्रवार देर रात किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। दोनों पक्षों में जमकर गाली-गलौज हुई। बताया जाता है कि तब कुछ लोगों ने बीच-बचाव कराकर मामला शांत करा दिया। पुलि...