बदायूं, जुलाई 8 -- बिसौली(बदायूं), संवाददाता। बदायूं के बिसौली में मोहर्रम को लेकर हुए पुराने विवाद के बाद सोमवार शाम को एक बार फिर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें हेड कांस्टेबल समेत तीन लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर व वीडियो के आधार पर मामले में जांच शुरू कर दी है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बिसौली कोतवाली क्षेत्र के शीश महल कुंआ टोला मोहल्ले के ही एक अरबाज पर मोहर्रम के जुलूस के दौरान रविवार को पानी के छींटे चले गए थे। इसको लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी लेकिन मोहल्ले के लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत करा दिया था। इसके बावजूद सोमवार शाम फिर विवाद भड़क गया और दोनों पक्षों में जमकर ईंट-पत्थर चले। इस पथराव में दोनों पक्षों के ...