देवघर, अक्टूबर 6 -- सारवां,प्रतिनिधि। थाना अंतर्गत बंदाजोरी पंचायत के कोड़ाडीह गांव में बकरी काट कर खा जाने के विवाद में हुई गाली-गलौज व मारपीट को लेकर गांव निवासी अजीत यादव द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाना में आवेदन दी गई है। जिसमें गांव निवासी एक युवक पर उनकी बकरी काटकर खा जाने एवं उसका भोटी घर के पीछे तरफ फेंक दिये जाने का आरोप लगाया गया है। बताया गया कि इसी बात को लेकर गांव के दो पक्षों के बीच तनाव काफी बढ़ गया। परिवार के अन्य लोगों के जुटने के बाद किसी तरह से मामला शांत कराया गया। लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस घटना की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...