रामपुर, सितम्बर 19 -- थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में गुरुवार को बच्चों को लेकर हुआ विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों तरफ से चले लाठी-डंडों और पथराव में दोनों ही पक्षों की तरफ से महिलाओं सहित करीब 10 लोग घयाल बताए गए हैं। जिनमें कुछ की हालत गंभरी बताई गई है। हालत गंभीर होने के चलते घायलों को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर शाम शरीफ और शाकिर पक्ष के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की देखते ही देखते दोनों तरफ से लाठी-डंडे चलने लगे। आरोप है कि मारपीट के दौरान पथराव भी हुआ। झगड़े में शरीफ पक्ष की तरफ से मुबारक, सर्वरी, नफीसा, नाजिश फरहीन, अनीस घयाल हो गए। जबकि दूसरे पक्ष की तरफ से शाकिर , तसलीम, जफर, ताहिर, सलीम व मोनिस घयाल बताए गए हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। ग...