देवरिया, जनवरी 12 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। रुद्रपुर नगर में दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने दोनों पक्ष के 14 लोगों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है। जबकि मौके पर तनाव बरकरार है, जिसे देखते हुए पुलिस के जवान दिन रात पहरा दे रहे हैं। उपनिरीक्षक कृष्णकान्त की तहरीर पर 26 नामजद समेत करीब 50 लोगों के खिलाफ पुलिस ने गंभीर धाराओं के साथ ही सात सीएलए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज की है। आठ जनवरी को डीएन इण्टर कॉलेज के ग्राउण्ड में फुटबॉल मैच देखने के दौरान चौहट्टा वार्ड और टेढ़ास्थान वार्ड के कुछ युवकों में विवाद हो गया था। उसी रंजिश को लेकर घर आने के बाद दोनों पक्ष के लोगों में ईंट पत्थर चलने लगे थे। जिसमें दोनों पक्ष के कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया था। लेकिन दोनों पक्ष के बीच तनाव कम नहीं हुआ था। उसी रंजिश को लेकर शनिवार की ...