काशीपुर, नवम्बर 1 -- काशीपुर, संवाददाता। कुंडा थाना क्षेत्र में मामूली कहासुनी के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चले। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने क्रॉस एफआईआर दर्ज की है। ग्राम कुंडा निवासी मोहब्बत अली पुत्र मुस्तकीम ने थाना पुलिस को दी तहरीर में कहा कि 29 अक्तूबर को उसकी पत्नी निशा और राबिया पत्नी हैदर अली के बीच कहासुनी हो रही थी। बीच-बचाव करने पहुंचे शहजादी पत्नी मुस्तकीम और अजीम पुत्र यामीन को राबिया ने अपने भांजों, बहनोई शेर अली, उमर, अपने पुत्र आरिफ और शमशेर के बेटे को बुला लिया। आरोप है कि सभी आरोपी मोहब्बत अली के घर पहुंचकर गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे। जिसमें शहजादी और अजीम को गंभीर चोटें आई। वहीं दूसरे पक्ष के आदिल पुत्र हैदर अली निवासी ग्राम कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया ...