कौशाम्बी, जनवरी 14 -- कोखराज, हिन्दुस्तान संवाद कोखराज थाना क्षेत्र के तरसौरा गांव में बुधवार दोपहर मामूली बात पर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। हालांकि, किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर जांच शुरू कर दी है। तरसौरा निवासी सावित्री देवी ने बताया कि उनके पति बलराम सिंह ग्राम प्रधान हैं। पीड़िता की मानें तो इन दिनों गांव में नाली का निर्माण कराया जा रहा है। प्रधान होने के नाते बुधवार दोपहर पति निर्माण कार्य की गुणवत्ता देखने बाइक से जा रहे थे। इस दौरान विपक्षी ने पिकअप से बाइक में टक्कर मार दी। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए पिटाई शुरू कर दी। तभी दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई। चीख-पुक...