गोपालगंज, जनवरी 25 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में शनिवार की देर शाम सरस्वती पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के उद्देश्य से रविवार को स्थानीय प्रशासन की ओर से बथुआ बाजार पंचायत भवन परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने उपस्थित लोगों से शांति बनाए रखने में सहयोग की अपील की। सीओ बीरबल वरुण कुमार ने कहा कि शांति और सौहार्द बनाए रखना प्रशासन और आम जनता दोनों की जिम्मेदारी है। उन्होंने दोनों पक्षों से खुलकर अपनी-अपनी समस्याएं रखने की बात कही। दोनों समुदायों के गणमान्य लोगों ने अपनी बात रखी और आपसी बैर-भाव भुलाकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर रहने पर ...