महाराजगंज, जून 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ठूठीबारी के टोला धरमौली में बंजर जमीन पर दो पक्षों में चल रहे विवाद की शिकायत पर तहसीलदार निचलौल अमित कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। विवाद की वजह कब्जे को लेकर बताई जा रही है। तहसीलदार ने मौके पर मौजूद ग्रामीणों से बातचीत कर राजस्व लेखपाल देवेंद्र पटेल से विवादित भूमि के विषय में जानकारी ली। राजस्व अभिलेखों का अवलोकन किया। इस दौरान थानाध्यक्ष महेन्द्र मिश्रा मय फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। तहसीलदार ने दोनों पक्षों को स्पष्ट किया कि बंजर भूमि पर निजी कब्जा अवैध है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले में दोनों पक्षों को एक सप्ताह का समय देते हुए संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। दोनों पक्षों को अभिलेख प्रस्तुत करने के लिए एक सप्ताह का समय...