सहारनपुर, दिसम्बर 22 -- पापड़ी मोड़ पर गंगोह रोड स्थित पुल के पास रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे दो पक्षों के बीच मामूली बात जमकर मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पर रास्ता रोकने और गाड़ी न हटाने का आरोप लगाया, जबकि दूसरे पक्ष ने होर्न बजाने पर गाली-गलौज और हमला करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। आसफगढ़ निवासी मनोज कुमार पुत्र चुन्नीराम ने बताया कि वह अपनी कार से छित्तरगढ़ मोहल्ले में बुकिंग के लिए जा रहा था। उसने बताया कि मोड़ पर गांव के ही शेरदीन पुत्र अलमुद्दीन और मेहरदीन पुत्र अलमुद्दीन खड़े थे। होर्न बजाने पर उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और कार से उतारकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद शामली के थाना झिंझाना के गांव बल्ला माजरा निवासी रिहा...