बेगुसराय, जून 16 -- चेरियाबरियारपुर। प्रखंड क्षेत्र के एक वार्ड सदस्य और दो पंच पद के लिए उपचुनाव होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। बताया गया है कि 20 जून तक नामांकन दाखिल करने की तिथि निर्धारित की गई है। बताया गया है कि मंझौल पंचायत दो के वार्ड तीन के लिए चेरिया बरियारपुर वार्ड दो और सकरवासा वार्ड पांच के पंच पद के लिए उपचुनाव होना है। बताया गया है कि नौ जुलाई को मतदान होगा और 11 जुलाई को मतगणना होगी। बताया गया है कि 14 जून से ही नामांकन प्रक्रिया शुरू है लेकिन अभी तक किसी पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया है। सभी प्रकार की जानकारी के लिए सूचना पट्ट पर अभिलेख को चिपकाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...