दरभंगा, अक्टूबर 5 -- बेनीपुर। प्रखंड की तरौनी एवं नवादा पंचायत में नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन 1 अक्टूबर को किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ऑनलाइन पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करते हुए कहा कि पंचायती सरकार भवन बनने से पंचायत के समस्याओं की सुनवाई और निष्पादन करने में सहूलियत होगी। मौके पर मुखिया श्याम सुंदर शाह, प्रदीप कुमार यादव आदि का गणमान्य लोग उपस्थित थे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक एक पंचायत भवन के निर्माण पर करीब 3 करोड़ की लागत है। बेनीपुर प्रखंड में सात बनाने का लक्ष्य है। जिसमें मात्र दो बनाया गया शेष पांच निर्माणाधीन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...