हरदोई, अक्टूबर 9 -- हरदोई। भरावन ब्लॉक के संविलियन विद्यालय अतरौली और संडीला के प्राथमिक विद्यालय सराय मारुफपुर के शिक्षकों पर लगे आरोपों की जांच शुरू हो गई है। अतरौली संविलियन विद्यालय अजय कुमार पर एक डीएलएड की छात्रा का शारीरिक शोषण करने का आरोप है। शिकायतकर्ता का कहना है कि झूठ बोलकर उसे नौकरी दिलाने का झांसा दिया। शारीरिक शोषण के दौरान उसकी फोटो और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वहीं, सराय मारुफपुर के शिक्षक विशाल सिंह पर विद्यालय की शिक्षिकाओं ने नशे में अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। बीएसए विजय प्रताप सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में दोनों शिक्षकों को दोषी पाया गया है। इसलिए निलंबित कर दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच कराई जा रही है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...