कौशाम्बी, जुलाई 14 -- मंझनपुर, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने के लिए दो निरीक्षक समेत कई चौकी इंचार्ज, दरोगा, दीवान व सिपाहियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। लाइन में लंबे समय रह रहे दरोगाओं क्षेत्र में नई जिम्मेदारी दी गई है। पुलिस लाइन में रहे निरीक्षक राकेश पांडेय को अतिरिक्त निरीक्षक मंझनपुर, निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह अतिरिक्त निरीक्षक कोखराज राजेंद्र कुमार यादव वरिष्ठ उप निरीक्षक सैनी बनाया गया। इसी तरह उप निरीक्षक दिलीप कुमार को चौकी प्रभारी कनैली से चौकी प्रभारी तिल्हापुर, राकेश राय चौकी प्रभारी चम्पाहा को चौकी प्रभारी कनैली, नितेश त्रिपाठी चौकी प्रभारी सिराथू से चौकी प्रभारी चंपहा, योगेश कुमार यादव थाना कड़ा धाम से चौकी प्रभारी दीवार कोतारी, आदित्य कुमार चौकी प्रभारी विदाव से चौकी प्रभ...