नई दिल्ली, जून 15 -- भारतीय ग्राहकों के बीच लगातार बढ़ रहे हाइब्रिड कारों की डिमांड के बीच महिंद्रा भी इस सेगमेंट में मजबूत एंट्री करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पहले महिंद्रा हाइब्रिड पावरट्रेन वाली कारों से खुद को दूर रखती थी। हालांकि, मौजूदा समय में दो स्ट्रांग हाइब्रिड व्हीकल कंपनी की पाइपलाइन में है। इन कारों में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसे हाइब्रिड सेटअप के साथ जोड़ा जाएगा। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, कंपनी की अपकमिंग हाइब्रिड मॉडल महिंद्रा BE 6 और XEV 9e हो सकती है। आइए पूरी खबर को विस्तार से जानते हैं। यह भी पढ़ें- झटका! 44% तक घट गई इस सस्ती मारुति कार की बिक्री; कीमत Rs.6 लाख से कमकुछ ऐसी है कंपनी की प्लानिंग माना जा रहा है कि अपने ICE मॉडल के लिए महिंद्रा एक रेगुलर-सीरीज हाइब्रिड सेट...