मैनपुरी, अगस्त 26 -- ब्लॉक जागीर स्थित क्षेत्रीय सहकारी समिति अजीतगंज का डीएम अंजनी कुमार सिंह ने औचक निरीक्षण कर यूरिया वितरण की स्थिति जानी। समिति पर 300 बैग यूरिया लदा ट्रक मौजूद था जिससे बैग उतारे जा रहे थे। केंद्र प्रभारी की पत्नी बीमारी के कारण आगरा में भर्ती बताई गईं। केंद्र पर आंकिक भानूप्रताप मिले। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त तक नियमित रूप से यूरिया का वितरण किया गया। क्षेत्र में यूरिया को लेकर कोई किल्लत नहीं है। डीएम ने आंकिक को निर्देश दिए कि यूरिया वितरण में किसी भी स्तर पर कोताही न बरती जाए। प्रत्येक किसान को टोकन उपलब्ध कराकर यूरिया दी जाए। बिना खतौनी के किसी भी व्यक्ति को यूरिया उपलब्ध न कराएं। दो-दो बैग से अधिक किसी भी दशा में उपलब्ध न करवाई जाए। किसानों से आधार की प्रति प्राप्त करने के बाद ही यूरिया दी जाए। उन्होंने यूरिय...