नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, का. सं.। मयूर विहार इलाके में दो दोस्तों से मारपीट कर 15 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट के मामले में पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश की पहचान त्रिलोकपुरी निवासी 22 वर्षीय तुषार उर्फ राइडर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तुषार पहले भी चार आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। घटना 22 दिसंबर की है, जब पीड़ित एटीएम से पैसे निकालकर लौट रहे थे। इसी दौरान गिरफ्तार आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...