देवरिया, अक्टूबर 4 -- भटनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के दो दोस्त एक ही साथ विषाक्त पदार्थ खा लिए। जिसके बाद दोनों की हालत गंभीर हो गयी। एक की हालत नाजुक बनी हुई है। जिसका इलाज गोरखपुर चल रहा है। खामपार थाना क्षेत्र का एक युवक नगर क्षेत्र के एक युवक का दोस्त है। दोनों शुक्रवार की दोपहर नगर में मेला देखने के लिए एकत्रित हुए। सूत्रों की माने तो एक ही पुडिया से दोनों ने आधा आधा विषाक्त पदार्थ खा लिया। जहां दोनों की हालत खराब होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। दोनों की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने देवरिया रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्सक डॉ नवीन कुमार ने बताया कि विषाक्त खाने का मामला आया था। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज भेज दिया गया ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...