हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- महोबा जनपद में देर रात सड़क हादसे का शिकार होकर दो जिगरी दोस्तों की मौत हो गई। इस खबर से दोनों के घरों में कोहराम मच गया। शुक्रवार शाम पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही शव घर लाए गए वैसे ही परिजनों का बुरा हाल हो गया। पड़ोस में भी मातम पसर गया। कस्बा के मोहल्ला हैदरगंज इलाहाबाद बैंक के नजदीक रहने वाला प्रदीप बाल्मीकि पेशे से फोटोग्राफ है और शादी-ब्याह सहित मांगलिक कार्यक्रमों में फोटोग्राफी का काम करता है। गुरुवार को प्रदीप अपने साथी रेलवे में अभी हाल ही में टीटीई के पद पर भर्ती हुए कस्बा के मोहल्ला उपरौस बांदा बस स्टैंड निवासी 27 वर्षीय राजेंद्र अनुरागी और चिकवा मोहल्ला निवासी 26 वर्षीय गौरव के साथ एक बाइक पर सवार होकर महोबा शहर में एक बर्थडे पार्टी कार्यक्रम की फोटोग्राफी करने गया था। बर्थडे कार्यक्रम की फोटोग्राफी करने के...