जहानाबाद, जून 7 -- किंजर, एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सलेमपुर दमड़ी बिगहा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो देसी कट्टा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। वही एक अन्य आरोपी भाग निकला। थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सलेमपुर दमड़ी बिगहा गांव में दो संदिग्ध व्यक्ति देसी कट्टा अपने घर में रखे हुए है एवं बड़ी घटना को अंजाम भी दे सकते हैं। इस सूचना के आधार पर किंजर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त ग्राम में पहुंचकर घर की तलाशी शुरू कर दी, जिसमें घर के अंदर कमरे से दो देसी कट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्त सर्विस सिंह उर्फ अवधेश कुमार तथा फरार अभियुक्त विशाल कुमार दोनों बाप बेटा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...